श्रीलंकाई तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और आखिरी टी20 मैच में कोलिन मुनरो का विकेट लेकर इतिहास रच दिया। वह टी20 इंटरनेशनल में 100 विकेट पूरा करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने यह उपलब्धि 76वें मैच में हासिल की।
बता दें, 3 मैचों की सीरीज के आखिरी टी-20 मैच में लसिथ मलिंगा ने हैट्रिक लेकर न्यूजीलैंड को 37 रनों से हराकर श्रीलंकाई टीम की लाज बचा ली। यह मलिंगा की टी-20 में दूसरी हैट्रिक है। इससे पहले उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 2016-17 में अपनी पहली हैट्रिक ली थी।
Lasith malinga rocks… Great to watch.. What a bowler he is!!!!! pic.twitter.com/W62GAWJuiH
— अप्प दीपो भव:।। (@ICantBeAgree1) September 7, 2019
इस तरह पूरी की हैट्रिक
36 साल के लसिथ मलिंगा ने अपने तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर कोलिन मुनरो (12), चौथी गेंद पर हेमिश रदरफोर्ड (0), पांचवी गेंद पर कोलिन डी ग्रैंडहोमे को अपना शिकार बनाया और हैट्रिक पूरी की। ओवर की आखिरी गेंद पर मलिंगा ने रोस टेलर को आउट कर लगातार चार गेंदों पर चार विकेट लेकर किवी टीम का स्कोर 15 रनों पर चार विकेट कर दिया। इसके बाद किवी टीम संभल नहीं आई और 88 रन पर आल आउट हो गई।