मुरादाबाद । उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र में कुछ शरारती तत्वों ने पाकिस्तान के पक्ष में नारेबाजी की। इससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि एमआईटी कॉलेज का बवाल शांत होने को ही था कि रविवार को कांशीराम नगर कॉलोनी में कुछ लोगों ने पाकिस्तान के पक्ष में नारेबाजी की। उस वक्त शिवसेना के कार्यकर्ता एक श्रद्धांजलि जुलूस निकाल रहे थे। इसके बाद मौके पर हंगामा हुआ और दोनों पक्षों में मारपीट भी हुयी। जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उपद्रवियों को खदेड़ा।
उन्होंने बताया कि आक्रोशित लोगों ने कांशीराम नगर स्थित पुलिस चौकी का घेराव किया और तीन लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी। वहीं, शहर के एमआईटी कॉलेज के छात्र रफी फारुख के फेसबुक से खुफिया एजेंसियों को काफी जानकारी हाथ लगने की बात सामने आयी है। उसने पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान के पक्ष में वाट्सएप कमेंट किया था। बताया जा रहा है कि उसने अपने कई नाम रखे हुये हैं। रफी के अलावा फार्मेसी का छात्र मुजस्सम गनी पर भी देशद्रोह का आरोप लगा है।