कोटा/अजमेर। राजस्थान में कोटा शहर के गुमानपुरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने सौ ग्राम स्मैक के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। इसी तरह अजमेर के किशनगढ में 29 किलो डोडाचूरा बरामद किया गया।
कोटा जिला पुलिस अधीक्षक (शहर) ने आज यहां मीडिया को बताया कि कोटा के गुमानपुरा थाना क्षेत्र के छावनी इलाके में मादक पदार्थ स्मैक बेचे जाने की लगातार सूचना मिल रही थी।
पुलिस ने इस सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए इंसाफ अली उर्फ गब्बर को गिरफ्तार करके उसके पास से 100 ग्राम स्मैक बरामद की। बरामद की गई इस स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 10 लाख रूपए आंकी गई है। पुलिस ने आरोपी को आज अदालत में पेश करके इतनी बड़ी मात्रा में इसकी खरीद-फरोख्त करने के बारे में रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी।
अजमेर के किशनगढ में 29 किलो डोडाचूरा बरामद
अजमेर जिले के किशनगढ़ उपखंड स्थित बोराड़ा थाना क्षेत्र में आज पुलिस ने 29 किलो डोडाचूरा बरामद करके एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। थानाधिकारी गुमान सिंह ने बताया कि काशीर गांव के एक मकान पर बोराड़ा पुलिस ने दबिश देकर महावीर जाट को गिरफ्तार करके उससे 29 किलो डोडोचूरा बरामद किया। किशनगढ़ के उपाधीक्षक भूपेंद्र शर्मा ने मामले की जांच अरांई थाना अधिकारी ओमप्रकाश मीणा को सौंपी है।