Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
स्मार्ट सिटी योजना : अजमेर में बढ़ेगी सड़कों की चौडाई - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer स्मार्ट सिटी योजना : अजमेर में बढ़ेगी सड़कों की चौडाई

स्मार्ट सिटी योजना : अजमेर में बढ़ेगी सड़कों की चौडाई

0
स्मार्ट सिटी योजना : अजमेर में बढ़ेगी सड़कों की चौडाई

अजमेर। स्मार्ट सिटी योजना शहर के यातायात के लिए वरदान साबित होने जा रही है। योजना में 43.81 करोड़ रूपए की लागत से प्रमुख सड़कों की चौड़ाई बढ़ाने, रिकारपेटिंग, डिवाइडर और अन्य कार्य कराए जाएंगे। इन कामों से ट्रैफिक की रफ्तार बढ़ेगी और यातायात के अवरोध समाप्त हो जाएंगे। शहर के लाखों लोगों को इससे फायदा होगा।

कलक्टर और स्मार्ट सिटी योजना के सीईओ श्री प्रकाश राजपुरोहित ने आज योजना की समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि शहर की प्रमुख सड़कों पर लगातार ट्रैफिक बढ़ रहा है। ऎसे में सड़कों की चौड़ाई बढ़ाने, विभिन्न स्थानों पर संकरी सड़कों पर बने बॉटललेक हटाने, पुलियाओं को चौड़ा करने और डिवाइडर निर्माण की आवश्यकता है। इसके लिए 43.81 करोड़ की लागत के काम शुरू किए जा रहे हैं। नए काम पूर्ण होने पर शहर में यातायात की रफ्तार बढ़ जाएगी। इससे लाखों लोगों को फायदा होगा।

उन्होंने बताया कि इसके तहत आनासागर झील के चारों ओर की प्रमुख सड़क को नौसर घाटी तक बनाया जाएगा। इसमें डिवाइडर और दीवार से दीवार तक सड़क व सौंदर्यीकरण का काम शामिल है। इसी तरह भक्तिधाम से भैरुं बाड़ा सड़क, शास्त्रीनगर से सावित्री तिराहा, सावित्री से अम्बेडकर सर्किल, सावित्री से बजरंगगढ़ और महावीर सर्किल से नोसरघाटी से वैशाली नगर पेट्रोल पम्प से महावीर सर्किल तक की सड़के शामिल हैं।

आनासागर रोड (लागत 23.76 करोड़)

योजना के तहत महावीर सर्किल से ऋषि घाटी होते हुए आनासागर पुलिस चौकी से नौसर घाटी तक, रीजनल तिराहे से वैशाली नगर पैट्रोल पम्प एवं बजरंग गढ़ सर्किल से महावीर सर्किल तक सड़क को शामिल किया गया है। यह सड़क आनासागर झील की परिधि के साथ चलेगी। पुष्कर व शहर की अन्य कालोनियों में आने जाने, अस्पताल, बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन व जयुपर जाने वालों को इस सड़क से सुविधा मिलेगी। इसके तहत रीकारपेटिंग, नाली, डिवाइडर, नाला चौड़ा करना, सीसी सड़क, रॉक कटिंग, ड्रेनेज एवं फुटपाथ आदि काम शामिल किए गए हैं।

जनाना अस्पताल का मार्ग होगा सुगम (लागत 4.77 करोड़)

जयपुर, परबतसर (नागौर) व पुष्कर बाईपास से आने वाले व्यक्तियों की मुख्य एंट्री जनाना अस्पताल होते हुए शास्त्री नगर से होती है। इस सड़क पर यातायात का अत्यधिक दबाव है। जनाना अस्पताल से लोहागल गांव तक फोर लेन सड़क का निर्माण एडीए द्वारा प्रथम फेज में पूर्ण कर दिया है। लोहागल गांव से शास्त्री नगर पुलिस चौकी तक द्वितीय फेज एडीए द्वारा करवाया जा रहा है। स्मार्ट सिटी योजना में शास्त्री नगर पुलिस चौकी से आगे सड़क चौड़ी करना, डिवाइडर, फुटपाथ एवं अन्य निर्माण कार्य करवाया जाना प्रस्तावित है।

इसके साथ ही शास्त्री नगर पुलिस चौकी से बजरंग गढ़ चौराहा तक सड़क, सावित्री कॉलेज से कलेक्टे्रेट तक सड़क व जवाहर रंगमंच से आनासागर चौपाटी तक सड़कें सम्मिलित की गई है। इन सड़कों की रिकारपेटिंग व वाइडनिंग की जाएगी। शास्त्री नगर पुलिस चौकी के आगे की दीवार हटा कर सड़क की चौड़ाई 2.50 मीटर बढाई जाएगी। नाले की नई आरसीसी रिटेनिग वॉल का निर्माण भी किया जाएगा। मुख्य सड़क पर पुरानी दीवारें भी सही की जाएगी।

फोरलेन होगी वैशाली नगर पैट्रोल पम्प के पीछे की सड़क (लागत 5.63 करोड)

इसके तहत वैशाली नगर में पट्रोल पम्प के पीछे स्थित सड़क को रॉयल इनफिल्ड शोरूम से रॉयल भवन तक एवं जनस्वास्थय अभियांत्रिकी कार्यालय से ममता मिष्ठान वैशाली नगर मुख्य सड़क तक फोर लेन, डिवाइडर, ड्रेनेज एवं साइड में इन्टर लॉकिंग ब्लॉकस लगाने का कार्य सम्मिलित है। सडक के दोनों ओर ड्रेनेज हेतु नालियों का निर्माण किया जाएगा। इससे रोड़ पर आने वाला पानी ढाल के जरिये नालियों में जाएगा। इसके कारण रोड़ पर पानी भरने की समस्या समाप्त होगी। सड़क के दोनो ओर इंटरलॉकिंग ब्लॉक्स लगाकर फुटपाथ का निर्माण किया जाएगा।

माकडवाली रोड भी सुधरेगा (लागत 9.65 करोड़)

इसी तरह चारण शोध संस्थान से माकड़वाली रोड़ भेरू बाड़ा जाने वाली सड़क वर्तमान में फोर लेन में बनी हुई है। अब इस सड़क को फोर लेन से सिक्स लेन में तैयार किया जाएगा। पुराने डिवाईडर की जगह नया आरसीसी डिवाईडर तैयार किया जाएगा। सड़क के कार्य में 4 पुलियाओं की वाईडिंग सिक्स लेन के अनुसार की जाएगी। स्टीफन तिराहा के आस पास सड़क में ड्रेनेज नहीं होने के कारण बरसात का पानी भर जाता है, सड़क बार-बार क्षतिग्रस्त होती रहती है। अब आरसीसी ड्रेन का कार्य सम्मिलित करने से ड्रेनेज की समस्या समाप्त हो जाएगी। डिवाइडर में भविष्य में पेड़ पौधे लगाकर ग्रीन स्टि्रप तैयार की जाएगी।