Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
आदर्श विद्या निकेतन पुष्कर मार्ग में स्मार्ट कक्षाओं का शुभारंभ - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer आदर्श विद्या निकेतन पुष्कर मार्ग में स्मार्ट कक्षाओं का शुभारंभ

आदर्श विद्या निकेतन पुष्कर मार्ग में स्मार्ट कक्षाओं का शुभारंभ

0
आदर्श विद्या निकेतन पुष्कर मार्ग में स्मार्ट कक्षाओं का शुभारंभ


अजमेर
। भारत तेज गति से अपने विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है ऐसे समय में युगानुकुल तकनीक को समाज जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में प्रभावी तरीके से अपनाना आवश्यक हो गया है लेकिन भारत के विकास की अवधारणा में भारतीय संस्कृति के संस्कारों के साथ तकनीक का समन्वय इसे विश्व में अद्वितीय बनाने में सक्षम होगा।

इस दिशा में स्थानीय विद्यालय द्वारा आज दो कक्षा कक्षों को स्मार्ट क्लास में रूपांतरित किया गया है यह निःसंदेह विद्यालय के भैया बहिनों को युगानुकुल शिक्षा दे पाने में विद्यालय के सामर्थ्य में और वृद्धि करने वाला सिद्ध होगा। यह विचार सोमवार को पुष्कर रोड स्थित आदर्श विद्या निकेतन में निर्मित नवीन स्मार्ट कक्षाओं के शुभारंभ के अवसर पर विद्या भारती राजस्थान के संगठन मंत्री गोविंद कुमार ने कही।

शुभारंभ कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए आरबीआई के सेवानिवृत्ति सहायक महाप्रबंधक त्रिलोकचंद अग्रवाल ने कहा कि आज भारत तकनीक के क्षेत्र में बहुत तेजी से प्रगति कर रहा है। ऐसे समय में भारत के प्रत्येक बच्चे को प्रभावी तकनीकी शिक्षा देने की आवश्यकता है इस दिशा में विद्या भारती द्वारा किए गए प्रयास सराहनीय है।

प्रधानाचार्य भूपेंद्र उबाना ने बताया कि 21वीं सदी के कौशलों से युक्त भारतीय पीढ़ी को सांस्कृतिक मूल्यों की छांव में गढ़ने के लिए विद्यालय में रोबोटिक्स, 3डी, मैकेनिकल, ड्रोन तकनीक, सेंसर तकनीक आदि की पढ़ाई अटल टिंकरिंग लैब के माध्यम से करवाई जा रही है। स्मार्ट क्लास के द्वारा बाकी विषयों को भी रोचक और प्रभावी बनाया जा सकेगा। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय सचिव योगेश गौड़ ने सभी का आभार व्यक्त किया।