Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
नए साल से पुरी के श्री जगन्नाथ मंदिर में स्मार्टफोन पर प्रतिबंध - Sabguru News
होम Breaking नए साल से पुरी के श्री जगन्नाथ मंदिर में स्मार्टफोन पर प्रतिबंध

नए साल से पुरी के श्री जगन्नाथ मंदिर में स्मार्टफोन पर प्रतिबंध

0
नए साल से पुरी के श्री जगन्नाथ मंदिर में स्मार्टफोन पर प्रतिबंध

पुरी। ओडिशा में पुरी स्थित विश्वप्रसिद्ध श्री जगन्नाथ मंदिर के अंदर नए साल से स्मार्टफोन पर प्रतिबंध रहेगा। श्री जगन्नाथ मंदिर प्रबंध समिति की गुरुवार को यहां हुई बैठक में 12वीं सदी के मंदिर में स्मार्टफोन पर प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक की अध्यक्षता गजपति दिव्यसिंह देब ने की। बैठक में सभी पदाधिकारी एवं सेवादारों ने भाग लिया।

मंदिर के मुख्य प्रशासक वीर विक्रम यादव ने बताया कि प्रबंध समिति ने पिछले सात दिसंबर को हुई छतीशा निजोग बैठक द्वारा पारित प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। मंदिर में प्रवेश करने से पहले श्रद्धालु, सेवादार, पुलिस और मंदिर के प्रशासनिक अधिकारी और कर्मचारी अपना फोन मोबाइल फोन काउंटर में जमा कराएंगे।

इसके अलावा मंदिर निकाय द्वारा स्थापित आदर्श गुरुकुल सोसाइटी ने मंदिर के सेवकों के बच्चों के लिए गुरुकुल शिक्षा परिसर स्थापित करने के लिए बिड़ला एजुकेशन सोसाइटी के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। आदर्श गुरुकुल सोसायटी के लिए कस्बे के माटीटोटा क्षेत्र में लगभग 34 एकड़ भूमि आवंटित की गई है।

प्रधान मुख्य वन संरक्षक (पीसीसीएफ) देबिदत्त बिस्वाल ने प्रबंध समिति को बताया कि श्री जगन्नाथ बाना प्रकल्प को आवंटित चार हजार एकड़ भूमि में से लगभग तीन हजार छह सौ एकड़ जमीन का उपयोग फासी, आसन और धौरा के वृक्षारोपण के लिए किया गया है, जो तीन रथ के निर्माण के लिए आवश्यक है।

मुख्य प्रशासक वीर विक्रम यादव ने कहा कि एसजेटीए ने राज्य के वन विभाग को लगभग 1600 एकड़ मंदिर भूमि में वनीकरण कार्य करने के लिए कहा था। जगन्नाथ बल्लव, भगवान के आनंद उद्यान और गुंडिचा मंदिर की विकास योजना को प्रबंध समिति के समक्ष रखा गया। टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद काम शुरू करने का निर्णय लिया गया। यादव ने कहा कि गुंडिचा मंदिर की मरम्मत अप्रैल तक पूरी कर ली जाएगी।