सूरत। गुजरात के सूरत शहर में शुक्रवार को शिवाजी की एक प्रतिमा को हटाने के विरोध में लोगों ने सड़क जाम कर दिया। पुलिस ने कथित तौर पर अवैध तरीके से लगाई गई इस प्रतिमा को हटाने का विरोध कर रहे छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
चौक बाजार थाने के पुलिस इंस्पेक्टर सलीम बी शेख ने बताया कि डाभोली क्षेत्र में गैरकानूनी ढंग से लगी प्रतिमा को सूरत महानगरपालिका के कर्मियों ने हटा दिया। इसके विरोध में आसपास के लोगों ने डाभोली बीआरटीएस मार्ग जाम कर दिया।
इस मामले में छह लोगों को भारतीय दंड संहिता की धारा 341 और 143 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया पर जमानती धारा होने के कारण उन्हें बाद में थाने से ही जमानत दे दी गई।
उधर, स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस ने यह कार्रवाई एक बिल्डर के दबाव में की है। उन्होंने कार्रवाई के दौरान प्रतिमा को नुकसान पहुंचने का भी आरोप लगाया हालांकि पुलिस ने इन आरोपों को नकार दिया।