Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
टेस्ट करियर में सबसे तेज 6,000 रन पूरे कर सोबर्स की बराबरी पर स्मिथ - Sabguru News
होम Breaking टेस्ट करियर में सबसे तेज 6,000 रन पूरे कर सोबर्स की बराबरी पर स्मिथ

टेस्ट करियर में सबसे तेज 6,000 रन पूरे कर सोबर्स की बराबरी पर स्मिथ

0
टेस्ट करियर में सबसे तेज 6,000 रन पूरे कर सोबर्स की बराबरी पर स्मिथ
Australia captain Smith soars to equal Garfield Sobers landmark
Australia captain Smith soars to equal Garfield Sobers landmark

सिडनी। आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर जारी एशेज सीरीज के पांचवें टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को अपने टेस्ट करियर के 6,000 रन पूरे कर लिए हैं। इसके साथ ही स्मिथ ने सबसे अधिक 6,000 पूरे करने वाले खिलाड़ी की सूची में वेस्टइंडीज के सर गारफील्ड सोबर्स के साथ दूसरा स्थान साझा किया है।

स्मिथ इस प्रकार क्रिकेट के इतिहास में सबसे अधिक 6,000 टेस्ट रन पूरे करने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। स्मिथ और सोबर्स ने 111 पारियों में 6,000 रन पूरे किए हैं।

इस सूची में आस्ट्रेलिया के दिग्गज सर डोनल्ड ब्राडमान पहले स्थान पर हैं। उन्होंने 68 पारियों में 6,000 टेस्ट रन पूरे किए।

इसके साथ ही स्मिथ अपने करियर में 6,000 टेस्ट रन पूरे करने वाले आस्ट्रेलिया के सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को पछाड़ा है। स्मिथ ने 30 साल से पहले यह मुकाम हासिल किया है।

स्मिथ ने 60 टेस्ट मैचों में 5, 974 रन बनाए थे और सिडनी में जारी पांचवें टेस्ट मैच में नाबाद 44 रन बनाकर उन्होंने 6,000 रन पूरे करने की उपलब्धि हासिल किया।