जयपुर। केन्द्रीय कपड़ा एवं महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजनीति नहीं राष्ट्रनीति को प्राथमिकता दी है।
ईरानी ने आज ‘वर्चुअल जनसंवाद रैली’ के तहत ‘राजस्थान जनसंवाद रैली’ को दिल्ली से सम्बोधित करते हुए कहा कि देश आश्वस्त है कि उनके प्रधानमंत्री 24 घण्टे देश की सेवा करते हैं। वैश्विक महामारी से वर्तमान में पूरा देश जूझ रहा है। ऐसे में सभी के प्रति सहानुभूति व्यक्त करती हूं। कोरोना काल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मजबूत एवं कुशल नेतृत्व में देशभर में जो राहत कार्य हुए उनकी प्रशंसा न केवल दुनियाभर के देश कर रहे हैं, बल्कि विश्व स्वास्थ्य संगठन भी कर रहा है।
उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार की उनकी अपनी अन्दरूनी लड़ाई है, भाजपा का नाम लेकर वे अपनी सरकारी की नाकामियों को छुपाने का काम कर रहे हैं। इस राजनीतिक तमाशे को प्रदेश की जनता देख रही है एवं समझ रही है।
पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनियां के वर्चुअल जनसंवाद रैली को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश के 135 करोड़ लोगों को कोरोना काल में जिस तरीके से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने अपने मजबूत एवं कुशल नेतृत्व से सुरक्षित रखा, उसी की बदौलत भारत आज विश्व स्वास्थ्य संगठन का कार्यकारी अध्यक्ष बना और पूरी दुनियाभर में उनके नेतृत्व की प्रशंसा हो रही है।
डाॅ. पूनियां ने कहा कि भारतीय मूल के एक अमरीकी ज्योतिषि ने भविष्यवाणी की है कि वर्ष 2024 में मोदी जी के नेतृत्व 3 गुना बहुमत के साथ भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी और भारत के विश्व गुरू बनने की शुरूआत हो जायेगी और सारा कश्मीर हमारा होगा। राजस्थान के पाॅलिटिकल ड्रामे से हमारा कोई लेना-देना नहीं है। अशोक गहलोत में ईमान बचा है तो आरोप साबित करके दिखाए।
केन्द्रीय मंत्री जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने वर्चुअल जनसंवाद रैली को सम्बोधित करते हुए कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार ने जनकल्याण के लिए ऐतिहासिक काम किये है। नरेन्द्र मोदी के कुशल प्रबन्धन से भारत ने सम्पूर्ण विश्व में एक ‘‘नजीर’’ पेश की है एवं भारत को एक रोल माॅडल के रूप में प्रस्तुत किया है।
जनसंवाद रैली को सम्बोधित करते हुए केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि देश में भ्रष्टाचार की जननी कांग्रेस है, राममनोहर लोहिया ने यह बात लोकसभा में कही।
नेता प्रतिपक्ष गुलाबचन्द कटारिया ने वर्चुअल जनसंवाद रैली को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मां भारती के स्वागत के लिये उसके गौरव की प्राप्ति के इस यज्ञ में गरीब को गणेश मानकर योजनाओं को मूर्त रूप दिया।