Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Smriti Irani calls Rahul give answer why Congress is building a temple - राहुल दे जवाब कांग्रेस क्यों लगा रही है मंदिर निर्माण में अड़ंगा : ईरानी - Sabguru News
होम UP Amethi राहुल दे जवाब कांग्रेस क्यों लगा रही है मंदिर निर्माण में अड़ंगा : ईरानी

राहुल दे जवाब कांग्रेस क्यों लगा रही है मंदिर निर्माण में अड़ंगा : ईरानी

0
राहुल दे जवाब कांग्रेस क्यों लगा रही है मंदिर निर्माण में अड़ंगा : ईरानी
Smriti Irani calls Rahul give answer why Congress is building a temple
Smriti Irani calls Rahul give answer why Congress is building a temple
Smriti Irani calls Rahul give answer why Congress is building a temple

अमेठी । कांग्रेस पर अयोध्या में राम मंदिर मसले पर बाधा खड़ी करने का अारोप लगाते हुये केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को आस्था से जुड़े इस विषय पर अपनी पार्टी का पक्ष स्पष्ट करना चाहिये।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी के एक दिवसीय दौरे पर पहुंची श्रीमती ईरानी ने अमेठी रायबरेली सीमा पर स्थित सलोन विधानसभा क्षेत्र में कहा कि राम मंदिर के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहले ही साफ़ कर चुके है कि सरकार इस मसले पर उच्चतम न्यायालय के फैसले का इंतज़ार करेगी।

उन्होने कहा कि कांग्रेस के वकील उच्चतम न्यायालय में आस्था से जुड़े इस मसले पर बाधा खड़ी कर रहे है। इस बात का जवाब श्री राहुल गांधी को देना है कि कांग्रेस मंदिर मुद्दे में रोड़ा क्यों अटका रही है। कांग्रेस अध्यक्ष पर हमलावर केंद्रीय मंत्री ने कहा “ मध्य प्रदेश में उत्तर प्रदेश के लोगों को रोज़गार ना दिए जाने के फैसले पर राहुल चुप क्यों है। राहुल की चुप्पी ये बताने के लिए काफी है कि वो यूपी के युवाओं को रोज़गार नहीं दे सकते है। राहुल गांधी ने एमपी के मुख्यमंत्री कमलनाथ के बयान का खंडन क्यों नहीं किया।”

स्मृति ईरानी अपने एक दिनी दौरे पर अमेठी पहुंची है। वह अमेठी में भाजपा कार्यकर्ता एवं व्यवसायी राजेश अग्रहरि के आवास पर गरीबों को रजाई एवं गर्म कपड़ों का वितरण करेंगी। इसके अलावा अमेठी में एक आवासीय विद्यालय की आधारशिला रखेंगी। वह सीएचसी गौरीगंज में सीटी स्कैन मशीन का उद्घाटन भी करेंगी। शुक्ल बाजार ब्लाक में कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर शाम पांच बजे तक वापस लखनऊ लौट जाएंगी।