नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर पलटवार करते हुए आरोप लगाया है कि उन्होंने दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के विकास कार्यो का फंड जानबूझकर रोका।
ईरानी ने शुक्रवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि केजरीवाल एमसीडी में सुधार नहीं चाहते इसलिए पिछले सात वर्ष के अपने मुख्यमंत्रित्व कार्यकाल में एमसीडी का फंड रोक दिया, जिनसे पार्कों, अस्पतालों और सामुदायिक केंद्रों का विकास होना था। उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने एमसीडी को 13 हजार करोड़ रुपए से अधिक का भुगतान नहीं किया। उन्होंने सफाईकर्मियों का पैसा भी रोका।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मैं केजरीवाल से अनुरोध करती हूं कि वह लोकतंत्र की सबसे महत्वपूर्ण इकाई ‘निगमों’ के काम को न रोकें जो जमीनी स्तर पर काम करते हैं। अगर वह लोकतंत्र का समर्थन करते हैं तो निगमों का बकाया भुगतान जल्द से जल्द करें।
उन्होंने कहा कि यह हास्यास्पद है कि केजरीवाल की जिस आम आदमी पार्टी को उत्तर प्रदेश में नोटा से भी कम वोट मिले, उत्तराखंड में उनके उम्मीदवारों की ज़मानतें ज़ब्त हुई, गोवा में छह फीसदी से भी कम वोट मिले, वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि केजरीवाल ने चुनाव आयोग पर आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार के दबाव में आयोग ने एमसीडी के चुनाव टालने की घोषणा की है।