कासगंज। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा का नाम लिए बगैर तंज कसते हुए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने शनिवार को कहा कि एक वर्ग विशेष को खुश करने के इरादे से कुछ नेता रामलला के दर्शन करने से कतराते हैं।
कासगंज के सोरों में भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी राजवीर सिंह के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए ईरानी ने कहा कि विदेश में सैर के शौकीन लोग आजकल गंगा मैया की पूजा करते हैं। इनकी राम भक्ति दिखावा है। ये अयोध्या जाते हैं और रामलला के दर्शन भी नहीं करते।
उन्हें डर लगता है कि रामलला के दर्शन करने से एक वर्ग उनसे नाराज हो जाएगा। उन्हें समझ लेना चाहिए कि दिखावा करने वालों को रामभक्त वोट नहीं देंगे। नेहरू गांधी परिवार की चार पीढ़ियां चुनाव जीतकर सत्ता तक पहुंचीं, लेकिन विकास के नाम पर धोखा देते रहे।
उन्होंने कहा कि एक गरीब का बेटा फिर से प्रधानमंत्री न बन जाए। इसलिए सब मिलकर मोदी को हटाना चाहते हैं, लेकिन देश की जनता समझदार है। वो ऐसे नेताओं की दाल नहीं गलने देगी।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कासगंज में उज्ज्वला योजना से सवा दो लाख परिवारों को लाभ मिला है। 55 हजार किसानों को किसान सम्मान निधि योजना से लाभ दिया जा चुका है। प्रधानमंत्री जीवन बीमा योजना से भी 75 हजार परिवार जुड़ चुके हैं।