![छपरा जंक्शन से 50 नरमुंड बरामद, तस्कर अरेस्ट छपरा जंक्शन से 50 नरमुंड बरामद, तस्कर अरेस्ट](https://www.sabguru.com/18-22/wp-content/uploads/2018/11/human.jpg)
![smuggler arrested with 50 skeletons from Chhapra junction in bihar](https://www.sabguru.com/18-22/wp-content/uploads/2018/11/human.jpg)
छपरा। बिहार में छपरा जंक्शन से पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर 50 नरमुंड, विदेशी मुद्रा एवं विदेशी सिम कार्ड समेत अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया है।
पुलिस उपाधीक्षक (रेल) तनवीर अहमद ने मंगलवार को बताया कि रेल पुलिस को कल यह सटीक इनपुट मिली थी कि डाउन बलिया-सियालदह एक्सप्रेस से तस्कर बाबूलाल शाह भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामान के साथ आने वाला है। इसी आधार पर ट्रेन के छपरा जंक्शन पर रुकने के बाद तस्कर के सामनों की तलाशी ली गई।
अहमद ने बताया कि तलाशी के दौरान तस्कर के पास से 50 नरमुंड, भूटान की मुद्रा, अलग-अलग बैंकों के एटीएम कार्ड, विदेश सिम कार्ड, दो-दो पहचान पत्र के साथ ही कई आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए। इसके बाद तत्काल उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि पूछताछ में तस्कर ने यह खुलासा किया नरमुंड को बलिया से लाया गया था और इसे पश्चिम बंगाल में जलपाईगुड़ी के रास्ते भूटान ले जाकर बेचा जाना था। गिरफ्तार तस्कर पूर्वी चंपारण जिले के पहाड़पुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है।