अश्गाबात। वैश्विक महामारी कोरोना के कारण जहां दुनिया भर में फुटबॉल सहित सभी खेल गतिविधियां ठप पड़ी हुई हैं वहीं तुर्कमेनिस्तान में सॉकर लीग फिर से शुरू हो गई है।
तुर्कमेनिस्तान की राजधानी अश्गाबात में 20 हजार दर्शकों की क्षमता वाले स्टेडियम में अलटिन असीर और कोपेत्दाग के बीच मैच देखने करीब 400 दर्शक पहुंच गए।
इस लीग को 24 मार्च को स्थगित कर दिया गया था। तुर्कमेनिस्तान ने पिछले सप्ताह आठ टीमों की अपनी नेशनल लीग से निलंबन हटाने का फैसला किया था। मैच रविवार को खेला गया और यह 20 मार्च के बाद से लीग का पहला मैच था। तुर्कमेनिस्तान विश्व के उन चंद देशों में से एक है जहां कोरोना का कोई नया मामला सामने नहीं आया है।
इससे पहले पड़ोसी देश बेलारूस में भी फुटबॉल मैच शुरू हो गए थे। बेलारूस की नेशनल सॉकर लीग को देखने प्रशंसक पहुंच रहे हैं। बेलारूस में कड़े प्रतिबन्ध लागू नहीं किए गए हैं और खुद राष्ट्रपति एलेक्सेंडर लुकाशेंको ने लोगों को सलाह दी है कि कोरोना से लड़ने के लिए वे वोदका पिएं या ट्रैक्टर चलाएं।
करीब 1000 प्रशंसक एफसी डायनामो ब्रेस्ट और इसलोच मिंस्क का मैच देखने पहुंचे। इनमें से बहुत कम लोगों ने ही मास्क पहन रखे थे। गत चैंपियन ब्रेस्ट ने यह मैच 3-1 से जीता था।