Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
अजमेर : भामसं ने जरूरतमंदों को बांटी रसोई की जरूरी खाद्य सामग्री - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer अजमेर : भामसं ने जरूरतमंदों को बांटी रसोई की जरूरी खाद्य सामग्री

अजमेर : भामसं ने जरूरतमंदों को बांटी रसोई की जरूरी खाद्य सामग्री

0
अजमेर : भामसं ने जरूरतमंदों को बांटी रसोई की जरूरी खाद्य सामग्री

अजमेर। भारतीय मजदूर संघ की अजमेर ईकाई की ओर से कोरोना वायरस के कारण लाकडाउन के चलते जिलेभर में किए जा रहे सेवा कार्यों के तहत रविवार को भी जरूरतमंदों तक पहुंचकर उन्हें भोजन सामग्री वितरित की गई।

भामसं के प्रदेश उपाध्यक्ष व अजमेर संभाग प्रभारी भोला नाथ आचार्य के नेतृत्व में जिले व तहसील के पदाधिकारियों ने आंगनबाड़ी संघ की बहनों की मदद से तहसील स्तर व कस्बों के भीतरी इलाकों में पहुंच बनाई तथा राहत सामग्री का वितरण किया।

प्रत्येक जरूरतमंद परिवार के बीच 1700 किलो आटा व चावल, 50 किलो दाल, मसाले, तेल, बिस्कुट तथा बच्चों को मुरमुरे बांटे गए। भामसं की ओर से सेवा कार्यों में लगी टीमों में विनीत जैन, कानमल माली, सीएन शर्मा, रामलाल प्रजापत, अजीत राम, मोहन सिंह रावत, दिलीप टाक, विश्राम मालाकार, आनन्द सिंह, अशोक भारद्वाज, मुकेश मेघवंशी, भंवरसिंह राठौड़, अरूण मेहरा, दिलीप सेन, राजेंद्र सिंह, शंकर सिंह, जगमोहन, राजकंवर, आनंद कंवर, लता तुगरिया, बबीता राणा, मुन्नी वैष्णव, प्रेम कंवर, गीता साहू, रिंकू, अंजू सैनी, गीता साहू, गंगा मेवाड़ा, भगवती चौहान, भगवती सेन, दुर्गा सेन, किरण सेन, रेखा गहलोत, ललिता चूंडावत, रेखा रावत, सन्तोष कंवर, प्रेम कंवर, संजय कंवर, सिम्पल प्रजापत, डा रजनी मीणा शामिल हैं।