नई दिल्ली। कनाडा के विनीपेग में दुर्घटनावश स्विमिंग पूल में डूबने के कारण मृत भारतीय मूल के साॅफ्टवेयर इंजीनियर रामनिवास मिश्रा एवं उनके पुत्र के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार कनाडा में ही किया जाएगा और भारतीय उच्चायोग इसका इंतजाम करेगा।
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज यहां ट्वीटर पर यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि दिवंगत मिश्रा की पत्नी अनुपमा मिश्रा की तबीयत अब काफी हद तक ठीक है और उन्होंने अपने पति एवं पुत्र के कनाडा में ही अंतिम संस्कार किए जाने की इच्छा जताई है। भारतीय मिशन उनकी इच्छा के मुताबिक अंतिम संस्कार का प्रबंध करेगा। उनके बड़े पुत्र आरव की सेहत में भी सुधार हो रहा है।
विदेश मंत्री ने कनाडा में भारतीय उच्चायुक्त विकास स्वरूप द्वारा तत्परता से उठाए गए कदमों की सराहना की और कहा कि मिश्रा एवं उनके छोटे पुत्र श्रेयान (9 वर्ष) के शवों को अस्पताल से इसलिए नहीं बाहर लाया जा सका था क्योंकि देश के नियमों के अनुसार शवों को अस्पताल से बाहर लाने के लिए मृतक के वारिस की औपचारिक अनुमति लेनी होती है। अनुपमा मिश्रा ऐसी हालत में नहीं थीं। अब वह काफी हद तक संभल चुकीं हैं।
उल्लेखनीय है कि रामनिवास मिश्रा अपनी पत्नी और दो बेटों श्रेयान (9) और आरव (10) के साथ हाल ही में कनाडा आ बसे थे। इस सप्ताह विनीपेग में अपने निवास परिसर में मिश्रा अपने दोनों बच्चों के साथ स्विमिंग पूल में नहाने गए थे और वह एवं श्रेयान दुर्घटनावश डूब गए जबकि आरव को बचा लिया गया।
आरव अभी अस्पताल में भर्ती है और उसकी स्थिति में सुधार हो रहा है। इस घटना से श्रीमती मिश्रा को भयंकर मानसिक आघात लगा था। वह कई दिन तक सदमे में कुछ भी निर्णय लेने की हालत में नहीं थीं।
प्रवासी भारतीय समुदाय के एक नेता ने टोरंटो में भारतीय वाणिज्य दूतावास को इस बात की जानकारी दी थी। तबसे दूतावास पूरी स्थिति पर नजर रखे हुए था तथा सामुदायिक नेताओं के लगातार संपर्क में रहा। इस बीच एक भारतीय अखबार में छपी रिपोर्ट में कहा गया कि पैसे की मांग की वजह से शव भारत नहीं भेजे जा रहे हैं।