अजमेर। राजस्थान के बहुचर्चित अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) 2021 प्रश्न पत्र लीक मामले की जांच कर रही एसओजी की एक टीम आज अजमेर स्थित रीट मुख्यालय पहुंची।
अजमेर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड रीट परीक्षा का मुख्य आयोजक है और अजमेर में ही रीट का मुख्यालय है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एसओजी दल अजमेर मुख्यालय पर रीट समन्वयक एवं बोर्ड अध्यक्ष डॉ. डीपी जारोली के कक्ष में पहुंचकर दस्तावेज खंगाले। बोर्ड के सुरक्षा गार्डों ने घेराबंदी कर रखी और मीडिया को इससे दूर रखा है।
उल्लेखनीय है कि गत वर्ष 26 सितंबर को रीट परीक्षा आयोजित की गई थी जिसमें पेपर लीक का मामला सामने आया था। एसओजी ने पेपर लीक मास्टरमाइंड भजनलाल को गिरफ्तार करने के बाद पेपर लीक होने की बात की है और अब मामला शिक्षा संकुलन जयपुर के साथ अजमेर में बोर्ड के रीट मुख्यालय तक पहुंच गया है।
पेपर लीक मामले में एसओजी जांच में सब सामने आ जाएगा : जारोली
बोर्ड के अध्यक्ष एवं रीट परीक्षा के मुख्य समन्वयक डॉ. डीपी जारोली ने कहा है कि पेपर लीक मामले में एसओजी द्वारा जांच की जा रही है और इसमें सच सामने आकर दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।
अजमेर में आज बोर्ड के रीट मुख्यालय पर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) पहुंचकर जानकारी जुटाने के मामले में डॉ. जारोली ने कहा कि ऐसे किसी भी मामले में जानकारी जुटाई जाती है। रीट मामले में भी जब पहला आरोपी पकड़ा गया था तब भी जानकारी चाही गई थी और हमने उपलब्ध कराई थी और आज भी जब एसओजी दल यहां आया और जो जानकारी उन्होंने चाही, वह उन्हें दी गई।
डॉ. जारोली ने कहा कि हमारा काम परीक्षा पत्र को सुरक्षित पहुंचाना है। बाद में संबंधित प्रभारी की जिम्मेदारी है। हमारे बोर्ड के स्तर पर कहीं भी कोई कोताही नहीं बरती गई है।