SABGURU NEWS | सोल उत्तर कोरिया तथा ‘कोरियाई प्रायद्वीप से परमाणु हथियारों को पूरी तरह से समाप्त करने’ के मुद्दे पर अमेरिका, द. कोरिया तथा जापान के वरिष्ठ सुरक्षा सलाहकारों ने चर्चा की।
राष्ट्रपति कार्यालय ने आज यहां बताया कि दो दिनों तक चली यह बैठक अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम तथा उ. कोरिया के नेता किम जोंग उन की बीच होने वाली चर्चा को संभव बनाने में भी सहयोग कर सकता है।
राष्ट्रपति कार्यालय ने बताया, “द. कोरिया के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार चुंग यूई-योंग, अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एच आर एमसी मास्टर तथा जापान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शोतारो याची ने उ. कोरिया के नेता श्री उन तथा द. कोरिया के राष्ट्रपति मून जेई इन के बीच होने वाली बातचीत को लेकर भी चर्चा की।”
तीनों देशों के सुरक्षा सलाहकार चर्चा के दौरान कोरियाई प्रायद्वीप से परमाणु हथियारों को पूरी तरह से नष्ट करने के मसले पर सहमत हुए। तीनों सुरक्षा सलाहकारों ने माना कि यह महत्वपूर्ण मुद्दा है और पहले की गलतियों को दोहराया बिना एक साथ मिलकर काम करने की जरूरत है।