Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Soldier Arrested in UP's Meerut In Connection With BrahMos Spying Case-मेरठ में सेना का जवान पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में अरेस्ट - Sabguru News
होम Headlines मेरठ में सेना का जवान पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में अरेस्ट

मेरठ में सेना का जवान पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में अरेस्ट

0
मेरठ में सेना का जवान पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में अरेस्ट
Soldier Arrested in UP's Meerut In Connection With BrahMos Spying Case
Soldier Arrested in UP's Meerut In Connection With BrahMos Spying Case
Soldier Arrested in UP’s Meerut In Connection With BrahMos Spying Case

मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ मेें सेना का एक जवान पाकिस्तान के लिये जासूसी करते हुये गिरफ्तार किया गया है। पुलिस सूत्रों ने बुधवार को यहां बताया कि मेरठ छावनी स्थित सिग्नल रेजिमेंट में सिग्नलमैन पद पर तैनात जवान को पाकिस्तान के लिए जानकारियां जुटाने और साझा करने के आरोप में सेना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जवान से कई महत्वपूर्ण जानकारियां हासिल की गई हैं।

उन्होने बताया कि जवान पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी पाकिस्तान इंटेलिजेंस ऑपरेटिव को पश्चिमी कमान तथा इसके तहत आने वाले कोर और डिवीजन से जुड़ी गोपनीय जानकारी मुहैया करा रहा था। मेरठ छावनी में यह पहली बार है जब एक सैनिक को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में पकड़ा गया है। सेना की तमाम खुफिया एजेंसियां इस मामले की जांच में जुटी हैं।

सूत्रों ने बताया कि मूलरूप से उत्तराखंड निवासी यह सैनिक गत दस वर्षों से भारतीय सेना में कार्यरत है। पिछले करीब दस महीनों से पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों से संबंधित लोगों के संपर्क में था। इस दौरान सेना के कई गोपनीय दस्तावेज व्हाट्स एप से भेजे गए और उसकी पाकिस्तान के कई फोन नम्‍बरों पर भी बात हुई।

आर्मी इंटेलिजेंस को करीब तीन महीने पहले इसकी भनक लगी थी। फोन पर पाकिस्तान से संपर्क में रहने के साथ ही मौका मिलते ही वाट्सएप पर एंड-टू-एंड इंसक्रिप्शन के जरिए गोपनीय दस्तावेज भेजा करता था। सेना ने पकड़े गए सैनिक का नाम उजागर नहीं कर रही है। सिग्नल रेजिमेंट से जुड़े तमाम कार्यालयों में इन दिनों लगातार जांच-पड़ताल की जा रही है।

जासूसी करते पकड़े गए सैनिक के अलावा भी कुछ अन्य सैनिकों से अलग-अलग स्थान पर पूछताछ चल रही है। इस मामले में सेना की ओर से कोर्ट ऑफ इंक्वायरी की जाएगी। पकड़े गए सिपाही के अलावा अन्य लोगोें से भी पूछताछ की जाएगी।