आजकल आपने देखा होगा कि कई लोग ट्रैवलिंग के दौरान रास्ते में ही उल्टियां करना शुरू कर देते हैं यह समस्या आंचल के बढ़ते प्रदूषण और गलत खानपान के कारण होती है की मनुष्य सफर के बीच में ही उल्टियां कर देता है क्योंकि गाड़ी एक होने के कारण इंसान को सफर में उल्टी होने लग जाती हैं
क्या आप जानते हैं इस समस्या का उपाय माचिस की तिल्ली में छुपा हुआ है क्योंकि माचिस की तिल्ली के आगे वाले भाग में फास्फोरस होता है आप सफर के दौरान माचिस की तिल्ली के आगे वाले से को तोड़ कर फेंक दे और बची हुई तिल्ली को दांतों के नीचे दबा ले ऐसा करने से आपको सफर के दौरान उल्टियां नहीं होगी