मुंबई । बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाली बेन्द्रे का कहना है कि कैंसर की बीमारी से ज्यादा दर्दनाक इसका इलाज है। सोनाली बेंद्रे पिछले साल कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से उबरकर बाहर निकली हैं।
उन्हें जब इस बीमारी का पता चला तो वे बहुत दुखी हो गई थी लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। उन्होंने न्यूयॉर्क जाकर इसका इलाज करवाया और ठीक हो गईं। कैंसर को हराकर सोनाली आज कई लोगों को लिए प्रेरणा स्रोत बन गई हैं।
सोनाली ने कहा कि बीमारी डरावनी है लेकिन इलाज कहीं ज्यादा दर्दनाक है। उन्होंने कहा, “इस बीमारी का शुरुआत में पता लगाना अहम होता है। यह बीमारी कम भयानक है लेकिन इसके इलाज की बात करें तो यह और भयावह और दर्द देने वाला है। यदि इसके बारे में पहले पता चल जाए तो इसके इलाज में कम खर्च आता है। इसके अलावा इसके उपचार में कम दर्द होता है।”
सोनाली ने हमेशा से ही अपनी कैंसर यात्रा को अपने फैंस के बीच शेयर किया है। उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि कैसे अपने बालों को खोने के बाद वे जीवन में आगे बढ़ गई थीं। सोनाली ने कहा कि ‘जब मैंने अपना सर शेव किया था तो मेरे फ्रेंड्स ने उन्हें पास रखने के लिए कहा था, वो शायद मेरे अपने बालों के साथ लगाव के चलते ऐसा कह रहे थे।”