पणजी। गोवा पुलिस ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी की नेता एवं अभिनेत्री सोनाली फोगाट की मौत के मामले में कर्लीज रेस्तरां के मालिक एडविन नून्स और एक मादक पदार्थ तस्कर दत्ता प्रसाद गांवकर को हिरासत में लिया।
पुलिस इस मामले में फोगाट के निजी सचिव सुधीर सांगवान और वासी को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। दोनों 22 अगस्त को भाजपा नेता (42) को लेकर गोवा पहुंचे थे। उन पर अभिनेत्री को पेय पदार्थ में सिंथेटिक ड्रग मिलाकर देने का आरोप है। पुलिस ने उत्तरी गोवा के अंजुना में रेस्तरां की पहली मंजिल को भी सील कर दिया।
हरियाणा के हिसार की रहने वाली फोगाट के शव को अंजुना के एक निजी अस्पताल में भेजा गया। पहले सूचना मिली थी कि भाजपा नेता की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है लेकिन पोस्टमॉर्टम में शरीर पर चोट के निशान पाए गए। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने दोषियों को जल्द से जल्द सजा दिलाने का आश्वसान दिया है।