श्रीनगर। मध्य कश्मीर के गंदेरबल जिले में श्रीनगर-सोनमर्ग रोड बर्फ जमा होने के कारण पिछले चार महीने से बंद रहने के बाद मंगलवार को खुल गया।
लद्दाख को कश्मीर से जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोनमर्ग स्थित विश्व प्रसिद्ध पर्यटक रिसॉर्ट को जाने वाले राजमार्ग पर सिर्फ हल्के वाहनों के परिचालन की अनुमति है। पिछले वर्ष दिसंबर में सड़क पर बर्फ जमा होने से फिसलन के कारण इसे यातायात के लिए बंद कर दिया गया था।
उन्होंने कहा कि बर्फ काे हटा दिया गया है और वाहनों के आवाजाही की अनुमति दी गई। अगले आदेश तक सिर्फ हल्के वाहनों की अावाजाही की अनुमति दी गई है। पर्यटक और स्थानीय लोग सोनमर्ग अप्रेल और मई महीने में सैर करने आते हैं। इस दौरान यह क्षेत्र बर्फ से ढंका होता है।
इस बीच श्रीनगर-लेह राजमार्ग पर सोनमर्ग से जोजिला दर्रा के बीच बर्फ हटाने का अभियान जाेरों पर है। अगले महीने के पहले सप्ताह में राजमार्ग पर यातायात शुरू होने की उम्मीद है।