रायबरेली । कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन अध्यक्ष सोनिया गांधी ने गुरूवार को अपने परम्परागत संसदीय क्षेत्र रायबरेली में सत्रहवीं लोकसभा के लिये नामांकन किया।
रायबरेली से चार बार चुनाव जीत चुकी गांधी ने नामांकन से पहले रोड शो कर शक्ति प्रदर्शन किया। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव पुत्री प्रियंका गांधी वाड्रा साथ थे। आत्मविश्वास से लबरेज संप्रग अध्यक्ष पर्चा भरने के बाद अपनी पांचवी जीत के प्रति आश्वस्त नजर आयी। उन्होने कहा कि कांग्रेस लोकसभा चुनाव को जीतकर सरकार बनाने को तैयार है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लोकप्रियता और उनके अजेय रहने संबंधी एक सवाल के जवाब में गांधी ने कहा “ वर्ष 2004 को मत भूलिए तब वाजपेयी जी भी अजेय लग रहे थे, लेकिन हम जीत थे। इस बार भी कुछ ऐसा ही होने वाला है। ”
संप्रग अध्यक्ष के रोड शो में समर्थकों की भारी भीड़ थी। रोड शो के दौरान समर्थक नारे लगा रहे थे “ इस बार पांच लाख पार” । मतलब पांचवी बार इस संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड रही गांधी की जीत का अंतर पांच लाख वोटों से अधिक होगा। सोनिया इससे पहले 2004,2006,2009 और 2014 के चुनाव में जीत हासिल कर चुकी हैं। इनमें 2006 में उन्होने उपचुनाव में विजय अर्जित की थी।
गौरतलब है कि गांधी का यहां सीधा मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह से है जो कुछ ही समय पहले कांग्रेस से अलग होकर भाजपा में शामिल हुए हैं। समाजवादी पार्टी (सपा)-बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) गठबंधन ने इस सीट पर कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है।
इससे पहले बुधवार को पड़ोसी जिले अमेठी में गांधी के पुत्र और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पर्चा भरा था और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर राफेल मामले को लेकर धांधली के गंभीर आरोप लगाये थे। गांधी के मुकाबले गुरूवार को भाजपा प्रत्याशी के तौर पर केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने नामांकन दाखिल किया है।