भरतपुर। कांग्रेस पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के 76वे जन्मदिन को सेलिब्रेट करने के लिए सवाईमाधोपुर के रणथंभौर नेशनल पार्क पहुचे गांधी परिवार का नेशनल पार्क में भावभीनी स्वागत किया गया।
गुजरात एवं हिमाचल प्रदेश में चुनाव परिणामों से निवृत होने के बाद सोनिया गांधी हेलिकॉप्टर से, प्रियंका गांधी सड़क मार्ग से तथा भारत जोड़ो यात्रा के बीच से ब्रेक लेकर राहुल गांधी ने बूंदी से हेलिकॉप्टर द्वारा गुरुवार शाम को रणथंभौर नेशनल पार्क पहुचने के बाद पार्क में टाइगर सफारी कर मलिक तालाब की पाल पर बाघिन के दीदार किए।
गांधी परिवार को होटल शेर बाग में ठहराया गया हैं। टाइगर सफारी के दौरान गांधी परिवार ने गूलर तलाई पर एक बाघ की अठखेलियों को भी देखा। इस बीच सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी एवं राहुल गांधी ने जोगी महल के दीदार भी किए।
गौरतलब है कि देश के तत्कालीन प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी 1985 में जब अपने परिवार के साथ रणथंभौर आए थे तो जोगी महल में ही रुके थे। सूत्रों की माने तो सोनिया गांधी शनिवार को भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हो सकती हैं।