Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
चुनाव आयोग ने सोनू सूद की गाड़ी जब्त की, घर में ही रहने को कहा - Sabguru News
होम Breaking चुनाव आयोग ने सोनू सूद की गाड़ी जब्त की, घर में ही रहने को कहा

चुनाव आयोग ने सोनू सूद की गाड़ी जब्त की, घर में ही रहने को कहा

0
चुनाव आयोग ने सोनू सूद की गाड़ी जब्त की, घर में ही रहने को कहा

मोगा। पंजाब विधानसभा चुनावों के दौरान निर्वाचन आयोग ने रविवार को अभिनेता सोनू सूद की गाड़ी उस समय जब्त कर ली जब वह कथित तौर पर मोगा विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर जा रहे थे। सोनू सूद की बहन मालविका सूद मोगा विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रही हैं।

सोनू सूद पर आरोप है कि वह क्षेत्र के गांवों और इसके मतदान केंद्रों पर जाकर वहां कथित तौर पर मतदाताओं को प्रभावित करने का प्रयास कर रहे थे। शिरोमणि अकाली दल(शिअद) के मतदान एजेंट ने चुनाव आयोग को शिकायत दी थी कि सोनू सूद सेलिब्रिटी होने के चलते मतदाताओं को प्रभावित कर सकते हैं।

शिकायत मिलने पर आयोग की टीम ने सोनू सूद का पीछा किया और उनके वाहन को कब्जे में ले लिया और उन्हें सरकारी वाहन में उनके घर भेज दिया। आयोग ने सूद को किसी भी मतदान केंद्र तक नहीं जाने और घर में ही रहने के निर्देश दिए। सोनू सूद की निजी गाड़ी को थाना सिटी वन में खड़ा कर दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि साेनू सूग गत काफी समय से अपनी बहन के लिए प्रचार कर रहे हैं। उन्होंने मतदाताओं को प्रभावित करने सम्बंधी उन पर लगे आरोपों को गलत बताया है। उन्होंने कहा कि वह तो पार्टी समर्थकों से मतदान को लेकर जानकारी ले रहे थे।

सोनू सूद ने बाद में सोशल मीडिया में ट्वीट कर अन्य राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों पर मतदाताओं को कथित तौर पर प्रभावित करने और वोट खरीदने का आरोप लगाया तथा निर्वाचन आयोग से इस सम्बंध में कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। उन्होंने अपने ट्वीट के साथ राज्य के पुलिस महानिदेशक और मोगा पुलिस को भी टैग किया है।

इस बीच मोगा जिला उपायुक्त हरीश नैयर के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से समूचे प्रकरण की रिपोर्ट मांगी गई है और अगर आराेप सही पाए गए ताे कड़ी कार्रवाई की जाएगी।