Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
सोनी म्यूजिक ने ‘गेंदा फूल’ का बंगाली वर्जन किया रिलीज - Sabguru News
होम Entertainment Bollywood सोनी म्यूजिक ने ‘गेंदा फूल’ का बंगाली वर्जन किया रिलीज

सोनी म्यूजिक ने ‘गेंदा फूल’ का बंगाली वर्जन किया रिलीज

0
सोनी म्यूजिक ने ‘गेंदा फूल’ का बंगाली वर्जन किया रिलीज
Sony Music India releases Bengali version of superhit song 'Genda Phool'
Sony Music India releases Bengali version of superhit song 'Genda Phool'
Sony Music India releases Bengali version of superhit song ‘Genda Phool’

मुंबई। सोनी म्यूजिक इंडिया ने सुपरहिट गाना ‘गेंदा फूल’ का बंगाली वर्जन किया रिलीज कर दिया है।

आइकॉनिक रैपर बादशाह का चार्टबस्टर गाना ‘गेंदा फूल’ जिसमें अभिनेत्री जैकलीन फर्नाडीज नजर आयी थीं काफी सफल रहा था। यह पार्टी सांग लोगों के पसंदीदा सॉन्ग्स में से है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए सोनी म्यूज़िक इंडिया ने इसका बंगाली वर्जन रिलीज किया, जिसका नाम है गेंदा फूल तबला फॉल्क मिक्स, जिसे तबला वादक बिक्रम घोष ने क्लासिकल टच दिया है।

गाने की रचना और कल्पना उस्ताद बिक्रम घोष ने की है। निर्देशक अरिंदम सील ने बादशाह के ओरिजनल सांग वीडियो की बिट्स को बरकार रखते हुए इस म्यूजिक वीडियो को निर्देशित किया है। बोरोलोकेर बिटिलो के ओरिजनल गीतकार (ओरिजनल गेंदा फूल की हुक लाइन), रतन कहर ने सिंगर इमान चक्रवर्ती के साथ मिलकर इस गाने के कुछ हिस्से गाए हैं। इस गाने के म्यूज़िक वीडियो में बिक्रम घोष, रतन कहर, इमान चक्रवर्ती, देवलीना कुमार, बादशाह और जैकलीन फर्नांडीज नज़र आयेंगी।

बिक्रम घोष ने कहा, मैं यह जानने के लिए उत्साहित हूं कि लोग तबला मिश्रण के साथ गाने को कैसे देखते हैं। हमने इसमें अलग अलग एलीमेंट्स जोड़े हैं जैसे कि ईडीएम के साथ तबला रैप जुगलबंदी। लोक संगीत, हिंदुस्तानी ताल शैली और रैप काफी अनोखा फ्यूजन बनाते हैं। एक संगीतकार के रूप में मैं हमेशा कुछ न कुछ नया करने की कोशिश करता हूं। मुझे उम्मीद है कि श्रोता ये गाना सुनकर आश्चर्यचकित रह जाएंगे।

निर्देशक अरिंदम सील का मानना है कि उस्ताद बिक्रम घोष के साथ काम करने का अनुभव बहुत ही अद्भुत था। इस रोचक परिकलन के साथ गेंदा फूल की कल्पना क्या कभी किसने की होगी। इस गाने से दर्शकों और श्रोताओं का मनोरंजन करना ही हमारा अहम उद्देश्य है।