टेक कंपनी सोनी ने पिछले महीने हुए मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2019 में एक साथ 4 नए स्मार्टफोन लॉन्च किए थे। कंपनी की ओर से एक्सपीरिया एल3, एक्सपीरिया 1, एक्सपीरिया 10 और एक्सपीरिया 10 प्लस अंर्तराष्ट्रीय टेक मंच पर उतारे गए थे। यह पहला मौका था जब किसी टेक कपंनी ने 21:9 आस्पेक्ट रेशियो पर कोई फोन पेश किया था। ये चारों स्मार्टफोन अभी इंडिया में आने बाकी है, लेकिन सोनी अंर्तराष्ट्रीय मंच पर अपने एक और फोन के साथ तैयार हो गई है। एक ताजा लीक में सामने आया है कि सोनी इसी आस्पेक्ट रेशियो वाली डिसप्ले पर एक और स्मार्टफोन बना रही है जिसे एक्सपीरिया 4 नाम के साथ टेक बाजार में उतारा जाएगा।
सोनी एक्सपीरिया 4 स्पेसिफिकेशन्स
1.एक्सपीरिया 4 को भी सोनी द्वारा 21:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली डिसप्ले पर पेश किया जाएगा।
2.इस फोन को 5.7-इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले पर पेश किया जा सकता है जो 1080 x 2520 पिक्सल रेज्ल्यूशन सपोर्ट करेगी।
3.सोनी एक्सपीरिया 4 को कपंनी द्वारा 4जीबी रैम मैमोरी पर पेश किया जाएगा जो 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करेगा।
4.इस फोन को एंडरॉयड के लेटेस्ट ओएस पर पेश किया जा सकता है जिसके साथ यह फोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 710 चिपसेट पर रन करेगा।
5.पावर बैकअप के लिए इस फोन में 2,800एमएएच की बैटरी दी जा सकती है।