जपनीज मल्टीनेशनल इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सोनी (Sony) ने अपने घरेलू मार्केट जापान में Sony Xperia 8 को पेश कर दिया है। कंपनी का यह फोन डुअल रियर कैमरा सेटअप और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 से लैस है। तो चलिए जानें खास बातें –
Sony Xperia 8 Price
फोन की कीमत 54,000 येन (करीब 35,900 रुपये) है।
Sony Xperia 8 specifications
स्मार्टफोन में 6 इंच की फुल-HD+ रिजॉल्यूशन डिस्प्ले 21:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ है। इस फोन में फ्रंट और बैक पैनल पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 की प्रोटेक्शन दी गई है। सोनी का यह फोन मेटल का बना है। डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर दिया गया है। कंपनी ने इस फोन को 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ पेश किया है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई पर काम करेगा।
कैमरा फीचर्स की बात करें तो इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट, और प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का है। स्मार्टफोन में 2,760 mAh की बैटरी दी गई है और इसे यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के ज़रिए चार्ज किया जा सकेगा। फोन को ग्रे, ब्लैक, ऑरेंज और ब्लू रंग में उपलब्ध कराया जाएगा।