टेक कंपनी सोनी घोषणा कर चुकी है कि कंपनी मोबाइल वर्ल्ड कॉग्रेंस 2019 में हिस्सा ले रही है और 25 फरवरी को अपने नए स्मार्टफोन व डिवाईस टेक मंच पर पेश करेगी।
सोनी ने हालांकि अभी तक यह नहीं बताया है कि कंपनी इस दिन कौन से फोन लॉन्च करेगी लेकिन चर्चा है कि एमडब्ल्यूसी 2019 में सोनी की ओर से एक्सपीरिया एक्सज़ेड4, एक्सपीरिया एक्सए3, एक्सपीरिया एक्सए3 अल्ट्रा और एक्सपीरिया एल3 लॉन्च किए जा सकते हैं। वहीं आज इनमें से ही एक एक्सपीरिया एक्सए3 स्मार्टफोन की रेंडर ईमेज और स्पेसिफिकेशन्स लॉन्च से पहले ही लीक हो गई है।
sony xperia xa3 के फीचर्स
1.यह फोन 21:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली डिसप्ले पर पेश किया जाएगा।
2.इस फोन में 5.9-इंच की बड़ी स्क्रीन दी जाएगी जो 2560 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन सपोर्ट करेगी।
3.सोनी एक्सपीरिया एक्स3 को 4जीबी रैम मैमोरी पर पेश किया जाएगा तथा यह फोन 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करेगा।
4.वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट दिया जा सकता है।
5.इस सेटअप में एक कैमरा सेंसर जहां 25-मेगापिक्सल का हो सकता है वहीं दूसरा कैमरा सेंसर 8-मेगापिक्सल का दिया जा सकता है।
6.वहीं पावर बैकअप के लिए इस फोन में 3,500एमएएच की बैटरी दी जा सकती है।
7.एक्सपीरिया एक्सए3 को सोनी द्वारा ब्लू, ब्लैक, सिल्वर और पिंक कलर वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है।