Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट पर रन करेगा sony xperia xz3, लीक हुए फीचर्स
होम Business स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट पर रन करेगा sony xperia xz3, लीक हुए फीचर्स

स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट पर रन करेगा sony xperia xz3, लीक हुए फीचर्स

0
स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट पर रन करेगा sony xperia xz3, लीक हुए फीचर्स

सोनी ने साल की शुरूआत में ही अपनी एक्सपीरिया सीरीज़ में हाईएंड डिवाईस एक्सपीरिया एक्सज़ेड2 को पस्तुत किया था। यह एक्सपीरिया एक्सज़ेड2 स्मार्टफोन टेक मार्किट में बहुत पसंद किया गया था। वहीं कंपनी अब एक्सपीरिया एक्सज़ेड2 को अपग्रेड करने में जुट चुकी है। सोनी एक्सपीरिया एक्सज़ेड2 के नेक्स्ट वर्ज़न एक्सपीरिया एक्सज़ेड3 पर काम कर रही है और इसे सितंबर महीने तक मार्किट में पस्तुत केर सकती है। सोनी के इस स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स एक जापानी ब्लॉग में जानकारी शेयर कर दी गई है जिससे एक्सपीरिया एक्सज़ेड3 की ताकत का अंदाजा लगाया जा सकता है।

sony xperia xz3 की स्पेसिफिकेशन्स की बात करे तो 

1.यह स्मार्टफोन 18:9 आस्पेक्ट रेशियो पर बना है। इस फोन को 2160 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 5.7-इंच की बेजल लेस डिसप्ले पर लॉन्च किया जा सकता है।

2.इस शीट के अनुसार सोनी अपने इस स्मार्टफोन को लेटेस्ट एंडरॉयड पर पेश करेगी और यह क्वालकॉम के सबसे फास्ट चिपसेट स्नैपड्रैगन 845 पर रन करेगा।

3.सोनी एक्सपीरिया एक्सज़ेड3 में 6जीबी की रैम मैमोरी दी जाएगी तथा ग्राफिक्स के लिए इसमें ऐड्रेनो 630 जीपीयू मौजूद है।

4.इस फोन को 2 स्टोरेज वेरिएंट्स में लॉन्च किया जाएगा जिनमें 64जीबी तथा 128जीबी के दो आॅप्शन मौजूद होंगे।

5.बैक पैनल पर जहां 19-मेगापिक्सल और 12-मेगापिक्सल के दो कैमरा सेंसर दिए जा सकते हैं वहीं सेल्फी के लिए फोन में 13-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है।

6.सोनी एक्सपीरिया एक्सज़ेड3 आईपी68 रेटिड होगा डुअल सिम के साथ ही यह फोन 4जी वोएलटीई सपोर्ट करेगा।

7.पावर बैकअप के लिए इसमें 3.0 क्वीक चार्ज सपोर्ट वाली 3,240एमएएच की बैटरी दी जा सकती है।

माना जा रहा है कि सोनी अपने इस दमदार स्मार्टफोन को सितंबर महीने में पस्तुत केर देगी। बहरहाल जब तक कंपनी की ओर से एक्सपीरिया एक्सज़ेड3 को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी जाती तब तक इन स्पेसिफिकेशन्स का पुख्ता नहीं कहा जा सकता।