सोनी के स्मार्टफोन को लेकर काफी समय से जानकारियां व लीक खबरें सामने आ रही हैं। वहीं, अब सोनी के अपकमिंग स्मार्टफोन एक्सपीरिया एक्सजे़ड4 की स्पेसिफिकेशन शीट लीक हुई है, जिसमें हेंडसेट के कई फीचर्स की जानकारी मिली है। स्पेसिफिकेशन शीट का स्क्रीन शॉट चीन और ताइवना की सोनी मोबाइल वेबसाइट से लिया गया है। उम्मीद की जा रही है कि बार्सिलोना में 25 फरवरी को सोनी द्वारा आयोजित किए जाने वाले इवेंट के दौरान इस स्मार्टफोन को लॉन्चा किया जाएगा।
sony xperia xz4 के फीचर्स
1.एक्सपीरिया एक्सजे़ड4 में 6.4-इंच ओएलईडी स्क्रीन होगी, जिसका आस्पेक्ट रेश्यो 21:9 होगा।
2.स्क्रीन क्वाड एचडी+ रेजोल्यूशन (3,360 x 1,440 पिक्सल) से लैस होगी। इसके अलावा इसमें गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन पैनल होगा।
3.सोनी एक्सपीरिया एक्सजे़ड4 में स्नैपड्रैगन 855 एसओसी के साथ 6जीबी रैम होगी।
4.इंटरनल स्टोरेज की बात करें तो इसमें 128जीबी होगी। वहीं, माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से डिवाइस की स्टोरेज को बढ़ाने का ऑप्शन दिया जाएगा।
5.इसके अलावा डिवाइस एंडरॉयड 9.0 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करेगा और पावर बैकअप के लिए इसमें 4,400एमएएच की बैटरी होगी।
6.सोनी एक्सपीरिया एक्सजे़ड4 चार कलर ऑप्शन– ब्लैक, सिल्वर, ब्लू और पर्पल कलर में आएगा।
7.डिवाइस पुराने हेडसेट की तरह वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंट होगा, जिसके लिए आईपी68 की रेटिंग होगी।