Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sourav Dagar's amazingly cluttered club Sood entered the pre-quarterfinals of Cricket - सौरव डागर के कमाल से गुश क्लब सूद क्रिकेट के प्री क्वॉर्टरफाइनल में प्रवेश किया - Sabguru News
होम Sports Cricket सौरव डागर के कमाल से गुश क्लब सूद क्रिकेट के प्री क्वॉर्टरफाइनल में प्रवेश किया

सौरव डागर के कमाल से गुश क्लब सूद क्रिकेट के प्री क्वॉर्टरफाइनल में प्रवेश किया

0
सौरव डागर के कमाल से गुश क्लब सूद क्रिकेट के प्री क्वॉर्टरफाइनल में प्रवेश किया
Sourav Dagar's amazingly cluttered club Sood entered the pre-quarterfinals of Cricket
Sourav Dagar's amazingly cluttered club Sood entered the pre-quarterfinals of Cricket
Sourav Dagar’s amazingly cluttered club Sood entered the pre-quarterfinals of Cricket

नयी दिल्ली । दिल्ली के अंडर-19 खिलाड़ी सौरव डागर के शानदार हरफ़नमौला खेल (27 रन पर दो विकेट और 68 रन) और समीर राय के शानदार अर्धशतक (51 रन) की बदौलत गुश क्रिकेट क्लब ने मोहन मिकिन्स ग्राउंड पर खेले जा रहे 29वें अखिल भारतीय जेबीआर ओम नाथ सूद स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट में सुभानिया क्रिकेट क्लब को शुक्रवार को चार विकेट से हराकर प्री क्वॉर्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया।

पहले बल्लेबाजी का न्योता पाकर सुभानिया क्रिकेट क्लब की पूरी टीम 38 ओवरों में 184 रनों पर सिमट गई । जवाब में गुश क्रिकेट क्लब ने 185 रनों का लक्ष्य 6 विकेट खोकर 39 ओवरों में हासिल कर लिया। मुख्य अतिथि राहुल अरोड़ा ने बीडीएम मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सौरव डागर को प्रदान किया।

पहले गेंदबाजी करने का निर्णय गुश क्लब को खूब रास आया और 25 रनों तक पहुंचते-पहुंचते दोनों ओपनर आउट हो गये। इसके बाद कप्तान सचिन चौधरी 56 रन (6 चौके, 48 गेंदें) ने हरियाणा के रणजी खिलाड़ी प्रशांत वशिष्ट 56 रन (चार चौके, 65 गेंदें) के साथ मिलकर न केवल 92 रनों की बहुमूल्य साझेदारी निभाई बल्कि स्थिति को संभालने का भी प्रयास किया। लेकिन इसके बाद बल्लेबाज़ों ने गैरज़िम्मेदराना बल्लेबाजी की और पूरी टीम 184 रनों पर ढेर हो गई। सौरव, प्रणय प्रसाद (2/36), नवीन कुमार (2/37) और जय आहूजा (2/54) सफल गेंदबाज रहे ।

जीत के लिए 185 रनों का लक्ष्य गुश क्रिकेट क्लब ने एक ओवर शेष रहते 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया । समीर राय ने सौरव डागर के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 76 रन जोड़े । सौरव ने 70 गेंदों पर 68 रन की शानदार पारी में एक छक्का और सात चौके लगाए जबकि समीर ने 65 गेंदों पर 51 रन में एक छक्का और पांच चौके लगाए। सुभानिया क्रिकेट क्लब की ओर से उदय कुंडू, आकाशदीप भास्कर और संदीप डागर ने एक-एक विकेट लिया।