स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) अध्यक्ष बनने के बाद सौरव गांगुली कई बड़े फैसले ले रहे है। अब उन्होंने कहा कि अब एमएसके प्रसाद टीम इंडिया का चयन नहीं करेंगे। दरअसल, एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता वाली चयन समिति का कार्यकाल समाप्त होने जा रहा है। बीसीसीआई के पुराने संविधान के अनुसार, चयन समिति का कार्यकाल चार साल से ज्यादा का नहीं हो सकता। इस हिसाब से चयन समिति के अध्यक्ष एमएसके प्रसाद और गगन खोड़ा का कार्यकाल खत्म हो चुका है।
बता दें, एमएसके प्रसाद और गगन खोड़ा साल 2015 में चयन समिति में चुने गए थे। वहीं, जतिन परांजपे, सरनदीप सिंह और देवांग गांधी ने 2016 में चयन समिति में नियुक्ति ली थी, लेकिन BCCI के मौजूद अध्यक्ष सौरव गांगुली के अनुसार, इनमें से किसी भी शख्स का कार्यकाल आगे नहीं बढ़ाया जा रहा है। ऐसे में इन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले वनडे और टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए भारतीय टीम का आखिरी बार चयन किया है।
एमएसके प्रसाद की के कार्यकाल में भारत ने लहराया परचम
इस चयन समिति के कार्यकाल के दौरान टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी शानदार रहा। भारत ने इस साल 8 में से लगातार सात टेस्ट जीते हैं। भारत वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के अब तक अपने सभी 7 मैच जीतकर 360 पॉइंट के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर है। लेकिन इस दौरान कई बड़े टूर्नामेंट में हार भी मिली। जिसमें वर्ल्ड कप, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जैसे बड़े टूर्नामेंट शामिल हैं।