स्पोर्ट्स डेस्क। टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला टी20 मुकाबला राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम हैदराबाद में खेलने जा रही है। मैच से पहले एक बार फिर विकेटकीपर ऋषभ पंत पर सवाल खड़े हुए। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि एमएस धोनी (MS Dhoni) के नारे लगाकर पंत पर दबाव न बनाएं।
कोहली ने गुरुवार को कहा था, ‘हमें निश्चित तौर पर पंत की काबिलियत पर भरोसा है। जैसा कि आपने कहा, यह खिलाड़ी की जिम्मेदारी भी है कि वह अच्छा प्रदर्शन करे। लेकिन हमारी जिम्मेदारी है कि हम उस पर दबाव नहीं बनाएं, उसका समर्थन करें।
इस बीच अब बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली भी बयान आया है। उनका मानना है कि ऋषभ पंत को ‘धोनी-धोनी’ सुनने की आदत डालनी चाहिए और ज्यादा दबाव से निपटने के लिए खुद को लगाना चाहिए। बता दें, पंत बल्लेबाजी में कुछ कमाल नहीं कर पा रहे है। वह डीआरएस के साथ-साथ विकेटों के पीछे भी फ्लॉप रहे है। जिसके चलते उन्हें लगातार आलोचकों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन कोहली बार-बार उनका बचाव करते नजर आये है।