स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय टीम के अहम और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अपनी चोट से उभर चुके है। लेकिन उन्हें अभी मैदान पर वापसी करने से पहले फिटनेस टेस्ट से होकर गुजरना होगा। हाल ही में उन्होंने टीम इंडिया के साथ वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे से पहले विशाखापट्टनम में अभ्यास किया था। वह अभ्यास सत्र के दौरान काफी फिट लग रहे थे।
लेकिन इस बीच खबर आई कि पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ की अगुवाई वाली नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) ने बुमराह का फिटनेस टेस्ट लेने से इनकार कर दिया है। ऐसे में अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली बयान आया है। उन्होंने कहा कि वो ये पता लगाने की कोशिश करेंगे कि आखिरकार क्यों NCA ने बुमराह का फिटनेस टेस्ट करने का इनकार कर दिया था।
गांगुली ने कहा, ‘मैंने अभी दो महीने पहले ही कामकाज संभाला है। मैं इस बारे में राहुल द्रविड़ से बात करूंगा।’ बता दें, 26 साल के बुमराह ICC वनडे रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज हैं। वह टीम से जुड़ने की पूरी कोशिश कर रहे है।