बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड चैंपिंयनशिप (BWF World Championship) में गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन करने वाली भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु (P V Sindhu) को तेलुगु स्टार नागार्जुन अक्किनेनी (Nagarjuna Akkineni) ने बीएमडब्ल्यू एक्स5 एसयूवी (BMW X5 SUV)गिफ्ट की है।
इस कार की कीमत 73 लाख रुपए होने के साथ-साथ बेहद स्टाइलिश भी है। पीवी सिंधु को यह कार हैदराबाद के एक कार्यक्रम अन्नपूर्णा स्टूडियोज में दी। इस मौके पर पीवी सिंधु के कोच पुलेला गोपीचंद (Pulela Gopichand) भी वहां मौजूद थे। इससे पहले जब पीवी सिंधु ने ओलम्पिक में सिल्वर मेडल (Silver Medal) जीता था तब महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने इसी कंपनी की कार उन्हें गिफ्ट की थी।
King @iamnagarjuna has presented @bmwindia X5 model to badminton champion @Pvsindhu1 on behalf of V. Chamundeswaranath @rajaramya57 pic.twitter.com/lx4edykGhI
— BARaju (@baraju_SuperHit) September 14, 2019
पेट्रोल इंजन
Bmw X5 के पेट्रोल वेरिएंट में 2,998cc का 6 सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 5500-6500 Rpm पर 340 Hp की पावर और 1500-5200 Rpm पर 450 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। महज 5.5 सेकेंड में यह एसयूवी 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है।
डीजल इंजन
वहीं डीजल वेरिएंट में 2993cc का 6 सिलेंडर वाला डीजल इंजन दिया गया है जो कि 4 हजार Rpm पर 265 Hp की पावर और 1500-2500 Rpm पर 320 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 5 स्पीड मैनुअल, 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन में मिलता है। यह महज 6.5 सेकेंड में यह एसयूवी 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है।