सेंचुरियन । श्रीलंका को इसुरु उदाना की मात्र 48 गेंदों पर नाबाद 84 रन की तूफानी पारी के बावजूद शुक्रवार को दूसरे ट्वंटी-20 मुकाबले में मेजबान दक्षिण अफ्रीका से 16 रन से हार का सामना करना पड़ा। दक्षिण अफ्रीका ने इसके साथ ही तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त बना ली।
दक्षिण अफ्रीका ने रीजा हेंड्रिक्स के 46 गेंदों पर नौ चौकों की मदद से बने 65, रैसी वान डेर डुसेन के 44 गेंदों पर चार चौकों और तीन छक्कों की मदद से बने 64 तथा कप्तान जेपी डुमिनी के 17 गेंदों पर दो चौको और दो छक्कों के सहारे बने नाबाद 33 रन की बदौलत तीन विकेट पर 180 रन का मजबूत स्कोर बनाया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने अपने सात विकेट 83 रन पर गंवा दिए थे लेकिन आठवें नंबर के बल्लेबाज उदाना ने मात्र 48 गेंदों पर आठ चौके और छह छक्के उड़ाते हुए नाबाद 84 रन की तूफानी पारी खेली। उदाना की तूफानी पारी के बावजूद श्रीलंका नौ विकेट पर 164 रन ही बना सका। क्रिस मोरिस ने 32 रन पर सर्वाधिक तीन विकेट लिए। डुसेन को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।