जोहानसबर्ग। दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड के खिलाफ बाक्सिंग डे से शुरू हो रही सीरीज़ के पहले दो टेस्टों के लिये अपनी राष्ट्रीय टीम में छह गैर अनुभवी खिलाड़ियों को मौका दिया है।
तेज़ गेंदबाज़ बियुरन हैंडरिक्स और डेन पैटरसन, ओपनिंग बल्लेबाज़ पीटर मलान, ऑलराउंडर ड्वेन प्रिटोरियस, विकेटकीपर बल्लेबाज़ रूडी सेकंड और मध्यक्रम के बल्लेबाज़ राॅसी वेन डेर डुसेन सभी को इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम के खिलाफ पदार्पण करने का मौका दिया गया है।
एडेन मारक्रम को भारत दौरे में कलाई की चोट के बाद वापसी का मौका दिया गया है जबकि हैमस्ट्रिंग चोट लगा बैठे लुंगी एनगिदी पहले टेस्ट से बाहर हैं और रिहैबिलिटेशन के बाद ही उपलब्ध रह सकते हैं। टीम में केवल एक ही विशेषज्ञ स्पिनर केशव महाराज को मौका दिया गया है जबकि डेन पिएड और सेनुराम मुत्थुसामी दोनों को बाहर रखा गया है जो भारत दौरे पर टीम के साथ थे।
तीसरे नंबर के बल्लेबाज़ थियुनिस डी ब्रुएन को भी बाहर रखा गया है जो भारत दौरे में प्रभावशाली प्रदर्शन नहीं कर सके थे जबकि ऑलराउंडर आंदिले फेहलुकवायो को वापिस बुलाया गया है।