दुबई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने रविवार को भारत के खिलाफ खेले गए चौथे वनडे मैच में धीमी ओवरगति के कारण दक्षिण अफ्रीका पर जुर्माना लगाया है। दक्षिण अफ्रीका ने शनिवार देर-रात खेले गए बारिश से बाधित मैच में भारत को डकवर्थ लुइस नियम के तहत पांच विकेट से मात दी थी।
आईसीसी मैच रैफरी एंडी पायक्रॉफ्ट ने एडिन मार्करम की टीम को तय समय से एक ओवर का ज्यादा समय लेने का दोषी पाया है।
आईसीसी के अनुच्छेद 2.5.1 के तहत तय समय से एक ओवर की देरी में खिलाड़ियों पर मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगता है जबकि कप्तान पर दोगुना जुर्माना लगाया जाता है। इसलिए मार्करम पर 20 फीसदी का जुर्माना लगा है।
दक्षिण अफ्रीका अगर अगले 12 महीनों में मार्करम की कप्तानी में एक और इस तरह के धीमी ओवर गति के मामले में फंसती है तो मार्करम पर एक मैच का प्रतिबंध लग सकता है।
मार्करम को मैच के बाद इस बात का दोषी पाया गया और उन्होंने अपनी सजा को मंजूर कर लिया है, इसलिए औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी।