स्पोर्ट्स डेस्क काफी समय खराब फॉर्म में चल रहे भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इन दिनों आलोचकों के निशाने पर है। आये दिन उनकी ख़राब फॉर्म पर सवाल खड़े हो रहे है। ऐसे में साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने कहा है कि बेहतरीन प्रतिभा के धनी खिलाड़ी को दूसरों की गलतियों से सीख लेनी चाहिए।
जी हाँ, यह बात पूर्व ऑलराउंडर लांस क्लूजनर कही है। क्लूजनर का मानना है कि ऋषभ पंत बहुत ही काबिल क्रिकेटर हैं, लेकिन वनडे में 22.90 और टी20 में 21.57 का औसत उऩ्हें एक अच्छा खिलाड़ी साबित नहीं करता है।
आपको जानकारी में बता दें, साउथ अफ्रीका टीम भारत दौरे पर आ रही है। 48 वर्ष के लांस क्लूजनर इस वक्त साउथ अफ्रीका टी20 टीम के बल्लेबाजी कोच हैं। वह साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी सुधारने में लगे हुए है। भारत दौरे पर आने से पहले उनका कहना है कि अगर कोई खिलाड़ी दूसरों की गलतियों से सीखता है, तो वो उसके लिए काफी फायदेमंद साबित होगा। उन्होंने आगे कहा, लोग सोचते हैं कि खिलाड़ी अधिकतर चीजें अपनी गलतियों से सीखते हैं, लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं है।