रांची। भारत के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 0-2 से पीछे चल रही दक्षिण अफ्रीका की टीम को सलामी बल्लेबाज एडन मारक्रम के कलाई की चोट के कारण रांची में शनिवार से होने वाले तीसरे और आखिरी टेस्ट से बाहर होने से गहरा झटका लगा है।
अपने प्रदर्शन से निराश मारक्रम ने पुणे में दूसरे टेस्ट के दौरान दक्षिण अफ्रीका के ड्रेसिंग रूम में अपना हाथ किसी मजबूत चीज पर दे मारा था जिससे उनकी कलाई में चोट आयी और उन्हें तीसरे टेस्ट से बाहर हो जाना पड़ा। मारक्रम की जगह लेने के लिए किसी खिलाड़ी को नहीं बुलाया गया है।
दक्षिण अफ्रीका के टीम डॉक्टर हर्शेन्द्र रामजी ने बताया कि मारक्रम की कलाई में फ्रैक्चर है और वह स्वदेश लौटने के बाद विशेषज्ञ से सलाह लेंगे। उन्होंने बताया कि स्कैन से पता चला है कि मारक्रम की कलाई में फ्रैक्चर है और मेडिकल टीम ने उन्हें तीसरे टेस्ट से बाहर कर दिया है। मारक्रम गुरूवार सुबह स्वदेश लौट चुके हैं। इससे पहले लेफ्ट आर्म स्पिनर केशव महाराज भी चोट के कारण तीसरे टेस्ट से बाहर हो चुके हैं।