सेंचुरियन। दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच पहले क्रिकेट टेस्ट में दो दिन के खेल में 30 विकेट गिर चुके हैं और मेजबान दक्षिण अफ्रीका को जीत हासिल करने के लिए 149 रन का लक्ष्य मिला है।
पाकिस्तान की दूसरी पारी 190 रन पर सिमटी। दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 42 रन की बढ़त हासिल की थी। इस तरह मेजबान टीम तीसरे दिन ही लक्ष्य का पीछा करना शुरू करेगी लेकिन पिच जिस तरह तेज गेंदबाजों को मदद कर रही है उसे देखते हुए दक्षिण अफ्रीका के लिए लक्ष्य का पीछा करना कतई आसान नहीं होगा।
पाकिस्तान एक समय दूसरी पारी में एक विकेट पर 101 रन बनाकर काफी सुखद स्थिति में था लेकिन फिर उसके विकेटों का पतन हो गया और पूरी पारी दिन के खेल की समाप्ति तक 190 रन पर सिमट गयी। ओपनर इमाम उल हक़ ने 57 और शान मसूद ने 65 रन बनाए। पाकिस्तान का इसके बाद तीसरा सर्वाधिक स्कोर अतिरिक्त 17 रनों का रहा।
पाकिस्तान की दूसरी पारी में भी डुएन ओलिवियर ने शानदार गेंदबाजी की और 59 रन पर पांच विकेट लिए। ओलिवियर ने पहली पारी में 37 रन पर 6 विकेट लिए थे। इस तरह उन्होंने मैच में 11 विकेट पूरे कर एक टेस्ट में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर डाला। कैगिसो रबादा ने 47 रन पर तीन विकेट और डेल स्टेन ने 34 रन पर दो विकेट लिए।
इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने तेम्बा बावुमा (53) के शानदार अर्धशतक और विकेटकीपर क्विंटन डी काक की 45 रन की उपयोगी पारी से 223 रन बनाकर पहली पारी में 42 रन की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की थी। दक्षिण अफ्रीका ने कल के पांच विकेट पर 127 रन से आगे खेलना शुरू किया था।
बावुमा ने 38 और डेल स्टेन ने 13 रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाया। स्टेन 23 रन बनाकर आउट हुये। बावुमा ने 87 गेंदों में नौ चौकों की मदद से 53 रन बनाये। डी काक ने 53 गेंदों में पांच चौकों के सहारे 45 रन और 10वें नंबर के बल्लेबाज़ कैगिसो रबादा ने चार चौके लगाते हुये 19 रन बनाये।
मोहम्मद आमिर ने 20 ओवर में 62 रन पर चार विकेट, शाहीन आफरीदी ने 18 ओवर में 64 रन पर चार विकेट और हसन अली ने 70 रन पर दो विकेट लिए।