वांडरर्स। इंग्लैंड के स्टार आलराउंडर बेन स्टोक्स पर दर्शकों पर अपशब्द कहने पर जुर्माना लगाया गया है और साथ ही उन्हें एक डिमेरिट अंक भी मिला है।
स्टोक्स दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे और अंतिम टेस्ट के पहले दिन शुक्रवार को आउट होकर पवेलियन लौट रहे थे कि एक दर्शक की फब्तियों से भड़क कर वह दर्शकों से उलझ पड़े और दर्शक को अपशब्द बोल बैठे। स्टोक्स ने हालांकि उन्होंने अपनी इस गलती के लिए माफी मांग ली है और जुर्माने को स्वीकार कर लिया है।
आईसीसी ने उन्हें आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया और उन पर जुर्माना लगा दिया है । स्टोक्स को मैच फीस की 15 फीसदी रकम जुर्माने के तौर पर अदा करनी होगी। उन्हें लेवल एक का दोषी पाया गया है।
स्टोक्स पर डिमेरिट अंक का कोई असर नहीं पड़ेगा क्योंकि पिछले 24 महीनों में उनका ऐसा कोई अपराध नहीं है और इससे पहले उनके खाते में कोई डिमेरिट अंक नहीं था।