Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
South Africa win ODI series by Pakistan - दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान से जीती वनडे सीरीज - Sabguru News
होम Sports Cricket दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान से जीती वनडे सीरीज

दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान से जीती वनडे सीरीज

0
दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान से जीती वनडे सीरीज
South Africa win ODI series by Pakistan
South Africa win ODI series by Pakistan
South Africa win ODI series by Pakistan

केपटाउन । ओपनर क्विंटन डी कॉक (83) के तूफानी अर्धशतक से मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को पांचवे और निर्णायक वनडे में बुधवार को सात विकेट से पराजित पांच मैचों की वनडे सीरीज 3-2 से जीत ली।

पाकिस्तान ने ओपनर फखर जमान(70) के शानदार अर्द्धशतक और आठवें नंबर के बल्लेबाज इमाद वसीम की नाबाद 47 रन की आक्रामक पारी से 50 ओवर में आठ विकेट पर 240 रन बनाए लेकिन यह स्कोर मेजबान टीम को रोकने के लिए पर्याप्त नहीं था। दक्षिण अफ्रीका ने 40 ओवर में तीन विकेट पर 241 रन बनाकर सीरीज अपने नाम कर ली। दक्षिण अफ्रीका ने इससे पहले पाकिस्तान से तीन टेस्ट मैचों की सीरीज 3-0 से जीती थी। दोनों टीमें अब तीन मैचों की ट्वंटी-20 सीरीज खेलेंगी।

डी कॉक ने मात्र 58 गेंदों पर 11 चौके और तीन छक्के उड़ाते हुए मैच विजयी 83 रन ठोके। उनकी इस जबरदस्त पारी ने दक्षिण अफ्रीका के लिए लक्ष्य आसान कर दिया। हाशिम अमला ने 14 और रीजा हेंड्रिक्स ने 33 गेंदों में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 34 रन बनाये। कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने 72 गेंदों में तीन चौकों के सहारे नाबाद 50 और रैसी वान डेर डुसेन ने 61 गेंदों में तीन छक्कों के सहारे नाबाद 50 रन बनाकर दक्षिण अफ्रीका को आसानी से जीत की मंजिल पर पहुंचा दिया। डू प्लेसिस और डुसेन ने चौथे विकेट के लिए 95 रन की अविजित साझेदारी की।

इससे पहले पाकिस्तान की पारी में जमान ने 73 गेंदों पर 70 रन की पारी में 10 चौके लगाए। निचले क्रम में इमाद वसीम ने तेज तर्रार पारी खेलते हुए 31 गेंदों में चार चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 47 बनाकर पाकिस्तान को 240तक पहुंचाया। वसीम ने पारी के आखिरी ओवर में कैगिसो रबादा की गेंदों पर चौका और छक्का उड़ाते हुए 12 रन बटोरे।

पाकिस्तान की पारी में ओपनर बाबर आजम ने 25 गेंदों में चार चौकों की मदद से 24 रन, मोहम्मद हफीज ने 28 गेंदों में 17 रन, कप्तान शोएब मलिक ने 44 गेंदों में 31 रन और शादाब खान ने 42 गेंदों में 19 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से एंडिले फेहलुकवायो ने 42 रन देकर दो विकेट और ड्वेन प्रिटोरियस ने 46 रन पर दो विकेट लिए जबकि डेल स्टेन, कैगिसे रबादा और वियान मुल्डर ने एक-एक विकेट लिया।