लंदन । आईसीसी विश्वकप-2019 के गुरूवार को उद्घाटन मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतने के बाद विपक्षी एवं मेज़बान इंग्लैंड को पहले बल्लेबाज़ी के लिये आमंत्रित किया।
दोनों टीमें पहली बार आईसीसी विश्वकप खिताब के लिये टूर्नामेंट में दावेदारी पेश कर रही हैं। अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ डेल स्टेन चोट के कारण इस मैच से बाहर हैं जबकि क्रिस मौरिस भी पहले मैच का हिस्सा नहीं हैं जिनकी जगह ड्वेन प्रिटोरियस को अंतिम एकादश में शामिल किया गया है। वहीं मेज़बान टीम में कप्तान इयोन मोर्गन ने पहले बल्लेबाज़ी मिलने पर संतोष जताया। इंग्लिश टीम में वुड की जगह लियाम प्लेंकेट को लिया गया है।
टीमें इस प्रकार हैं-
दक्षिण अफ्रीका-फाफ डू प्लेसिस(कप्तान), हाशिम अमला, क्विंटन डी काक(विकेटकीपर), एडेन मारक्रम, रॉसी वेन डेर डुसेन,जेपी डुमिनी,आंदिले फेहलुकवायो, ड्वेन प्रिटोरियस, कैगिसो रबादा, लुंगी एनगिदी, इमरान ताहिर।
इंग्लैंड-इयोन मोर्गन(कप्तान), जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, जोस बटलर(विकेटकीपर), बेन स्टोक्स,मोइन अली, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, जोफरा आर्चर, लियाम प्लंकेट।