जोहानसबर्ग। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने अंतरिम निदेशक कोरी वान जाएल, मुख्य संचालन अधिकारी नासेई आपियाह और कर्मशल मैनेजर क्लाइव एक्सटीन को गत वर्ष जान्सी सुपर लीग टूर्नामेंट के प्रायोजन अधिकारों की फीस का भुगतान नहीं करने पर अपनी जिम्मेदारियों को पूरा नहीं करने के मामले में निलंबित कर दिया है।
सीएसए ने इन तीनों क्रिकेटरों के नामों की घोषणा नहीं की है लेकिन पुष्टि की कि जो भी कर्मचारी इस मामले से जुड़े हुये हैं उन्हें अनुशासनात्मक कार्रवाई समिति की सूची में रखा गया है और अस्थायी तौर पर निलंबित रहेंगे। इनमें जाएल, आपियाह और एक्सटीन के नाम शामिल है।
गत सप्ताह दक्षिण अफ्रीका क्रिकेटर संघ (साका) ने करीब 164,000 डॉलर की फीस का भुगतान नहीं करने की आधिकारिक सुनवाई की बात कही थी। साका का आरोप है कि सीएसए ने प्रायोजन अधिकार से मिलने वाली राशि को खिलाड़ियों में बांटने के नियम का उल्लंघन किया है।
बोर्ड ने कहा, “खिलाड़ियों को दी जाने वाली राशि साका को ट्रांसफर कर दी जाएगी। हालांकि सीएसए ने आधिकारिक सुनवाई शुरू कर दी है कि आखिरकार खिलाड़ियों को इस राशि का भुगतान क्यों नहीं किया गया।”