Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
हुंदै-कश्मीर विवाद : दक्षिण कोरियाई विदेश मंत्री ने जयशंकर को किया फोन, कंपनी ने जताया खेद - Sabguru News
होम Breaking हुंदै-कश्मीर विवाद : दक्षिण कोरियाई विदेश मंत्री ने जयशंकर को किया फोन, कंपनी ने जताया खेद

हुंदै-कश्मीर विवाद : दक्षिण कोरियाई विदेश मंत्री ने जयशंकर को किया फोन, कंपनी ने जताया खेद

0
हुंदै-कश्मीर विवाद : दक्षिण कोरियाई विदेश मंत्री ने जयशंकर को किया फोन, कंपनी ने जताया खेद

नई दिल्ली। हुंदै पाकिस्तान के ट्वीटर हैंडल पर कश्मीर के समर्थन में एक पोस्ट को लेकर उठे विवाद पर विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री चुंग इयूई-यांग से मंगलवार को बात की।

डॉ जयशंकर ने ट्वीट किया कि आरओके (कोरिया गणराज्य) के एफएम (विदेश मंत्री) चुंग इयूई-यांग से फोन पर बातचीत हुई। द्विपक्षीय और बहुपक्षीय मुद्दों के अलावा हुंदै के मामले पर भी चर्चा की गई। हुंदै पाकिस्तान के ट्वीट पर हुंदै को भारतीयों की ओर सोशल मीडिया पर तीखी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। इसके लपेटे में हुंदै मोटर इंडिया भी आ गई है।

हुंदै मोटर इंडिया पहले ही सफाई जारी कर चुकी है लेकिन उसका असर न होते देख अब उसकी मूल कंपनी हुंदै मोटर ने मंगलवार को एक बयान जारी कर सफाई दी है और हुंदै के स्वतंत्र पाकिस्तानी वितरक के सोशल मीडिया पर उस अनधिकृत पोस्ट के लिए आहत भारत के लोगों से खेद प्रकट किया है।

बयान में कहा गया है कि कंपनी किसी भी जगह राजनीतिक और धार्मिक मामलों पर कोई बात नहीं करती। यह उसकी व्यावसायिक नीति है। बयान में कहा गया है कि पाकिस्तान में उसके एक वितरक का कश्मीर के बारे में अनधिकृत रूप से की गई टिप्पणी स्पष्ट रूप से हुंदै मोटर की इस नीति के विरुद्ध है। पाकिस्तान का वह वितरक स्वतंत्र तौर पर किसी और के स्वामित्व में है।

कंपनी ने कहा है कि इस मामले की जानकारी आने के बाद उसने उस वितरक को साफ तौर पर कहा कि उसका कृत्य अनुचित है। उसके बाद हमने यह भी सुनिश्चित किया कि वह वितरक उस सोशल मीडिया पोस्ट को हटा दे। हुंदै मोटर ने बयान में यह भी कहा कि ऐसी घटना की पुनरावृत्ति रोकने के लिए उसने व्यवस्था बना दी है।

बयान में यह भी कहा गया है कि हुंदै मोटर इंडिया का पाकिस्तान के उस वितरक के साथ कोई संबंध नहीं है और हम पाकिस्तानी वितरक के सोशल मीडिया पर उस अनधिकृत कृत्य को दृढ़ता से निरस्त करते हैं। कंपनी ने कहा कि वह भारत में दशकों से निवेश कर रही है और भारत के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इस घटना से भारत के लोगों की भावनाओं पर लगे आघात के लिए वह देख प्रकट करती है।