Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
दक्षिण कोरिया की पूर्व राष्ट्रपति को और आठ वर्ष की जेल की सजा
होम Headlines दक्षिण कोरिया की पूर्व राष्ट्रपति को और आठ वर्ष की जेल की सजा

दक्षिण कोरिया की पूर्व राष्ट्रपति को और आठ वर्ष की जेल की सजा

0
दक्षिण कोरिया की पूर्व राष्ट्रपति को और आठ वर्ष की जेल की सजा
South Korea's Former President Sentenced to Another 8 Years
South Korea's Former President Sentenced to Another 8 Years
South Korea’s Former President Sentenced to Another 8 Years

सोल। दक्षिण कोरिया की एक अदालत ने भ्रष्टाचार के मामलों में 24 साल की जेल की सज़ायाफ़्ता पूर्व राष्ट्रपति पार्क ग्यून हे को सरकार के खजाने को दुरूपोग करने और वर्ष 2016 के संसदीय चुनाव में हस्तक्षेप करने के मामले में और आठ वर्ष की और सजा सुनाई है।

यहां की केन्द्रीय जिला जेल ने पूर्व राष्ट्रपति को सरकारी खजाने में करीब 30 अरब वोन का दुरूपयोग करने और संसदीय चुनाव में हस्तक्षेप करने का दोषी पाया और यह सजा सुनायी। सुश्री पार्क ने सभी आरोपों से इंकार किया है।

दक्षिण कोरिया की पूर्व राष्ट्रपति एवं देश के पूर्व तानाशाह पार्क चुंग की बेटी पार्क हे को इस वर्ष अप्रैल में भ्रष्टाचार के मामले में 24 साल की कैद की सजा सुनाई गई थी और 18 अरब वोन का जुर्माना लगाया था।

पार्क (66) पर अपनी सहेली चोई सुन सिल के माध्यम से रिश्वत लेकर स्मार्ट फोन बनाने वाली विश्व की अग्रणी कंपनी सैमसंग और बहुराष्ट्रीय कंपनी लाट्टो को फायदा पहुंचाने का आरोप है। इसके अतिरिक्त उन पर अधिकारियों के साथ दुर्व्यवहार करने और सरकार के गोपनीय दस्तावेज लीक करने के भी आरोप है।

सुश्री पार्क 2013 में देश की पहली महिला राष्ट्रपति बनी थीं। उनके पिता पार्क चुंग ही को दक्षिण कोरिया में ऐसे राष्ट्रपति के रूप में याद किया जाता है जिन्होंने अपने शासन के 18 साल में देश को कोरियाई युद्ध और गरीबी के दौर से बाहर निकाला था।