नयी दिल्ली । सोवरेन स्वर्ण बांड याेजना की पांचवीं श्रृंखला 14 से 18 जनवरी तक के लिये खुलेगी। इसके लिये 3,214 रुपये प्रति ग्राम का मूल्य निर्धारित किया गया है।
वित्त मंत्रालय के मुताबिक सरकार ने रिजर्व बैंक की सलाह से बांड के लिये ऑनलाइन अावेदन करने वाले और डिजिटल माध्यम से इसका भुगतान करने वाले निवेशकों को प्रति ग्राम 50 रुपये की छूट देना का फैसला किया है। ऐसे निवेशकों के लिए स्वर्ण बांड प्रति ग्राम 3,164 रुपये होगा।
चालू खाता घाटे को कम करने की प्रक्रिया के अंतर्गत वित्तीय साधनों में निवेश को बढ़ावा देने और सोने की भौतिक मांग में कमी लाने के लिए वित्तीय बजट 2015-16 में इस योजना की घोषणा की गई थी।